प्रतापगढ। प्रतापगढ जिला जेल में बाहर से फेंके तंबाकू को लेने के लिए कैदी आपस में झगड पडे और कैदियों के बीच जमकर लात—घूसे चले। पुलिस ने चार कैदियों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया है। पुलिस यह तलाश करने में जुटी हुई कि आखिर बाहर से जेल के अंदर कौन तंबाकू फेंकता है।
पुलिस ने दिलीप (41) पुत्र रामलाल कुमावत निवासी दलोट थाना सालमगढ, हैदर(29) पुत्र मुबारिक खान निवासी दुर्गा चौक कसाई मोहल्ला पिपलिया मंडी जिला मंदसौर, प्रशांत उर्फ बसंत (22) पुत्र रामप्रसाद बरमुंडा निवासी बरमुंडा कॉलोनी मंदसौर थाना सिटी,जीतू उर्फ काला(21) पुत्र मोतीलाल जाति गुर्जर निवासी तलाई मोहल्ला को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। पुलिस अब यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि आखिर जिला जेल के अंदर तंबाकू उत्पाद आया कैसे।
जेल की दीवारों के पीछे रहवासी कॉलोनी से बोल बनाकर फेंकी जाती है सामग्री
जेल के अंदर मौजूद पहरियो से मिली जानकारी के अनुसार स्टाफ की कमी के चलते जिला जेल में 325 की क्षमता वाली जेल में 340 से अधिक बंदी मौजूद है। काफी लंबे समय से यहां स्टाफ की कमी के चलते इन कैदियों पर पूरी तरीके से निगरानी नहीं रह पाती है। जिसके चलते दीवारों से बोल बनाकर फेंकी जाती है।