नीमच। चंडीगढ से गुजराज ले जाई जा रही करीब 40 लाख रूपए अवैध शराब के साथ दो आरोपियों को नीमच जिले की जीरन पुलिस ने पकडा है। आरोपियों ने कंटेनर में विशेष प्रकार की स्कीम बना रखी थी और उसमें यह अवैध शराब छिपा रखी थी। मंगलवार रात में टीम ने मुखबिर की सूचना पर से फोरलेन पर नाकाबंदी कर कंटेनर नंबर NL 01 Q 1480 को रोका और तलाशी ली। कंटेनर में स्किम बनाकर रखी गई अंग्रेजी शराब 246 पेटी अवैध शराब जब्त की। आबकारी एक्ट में आरोपी चंपालाल पिता रामलाल ढाडी उम्र 40 वर्ष निवासी सेड़वा बाड़मेर राजस्थान और गोवर्धनलाल पिता जियाराम जाट उम्र 29 वर्ष निवासी सदर राजस्थान को गिरफ्तार कर प्रकरण दर्ज किया है। जब्त शराब में अलग-अलग ब्रांड की कुल 246 पेटी जब्त कर मामला जांच में लिया है।