मंदसौर। मंदसौर जिले की दलौदा थाना पुलिस ने अवैध स्मैक पकडने में सफलता हासिल की है। जब्त कीमत 60 ग्राम है, जिसकी कीमत छल लाख रूपए है, दो तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिनसे लगातार पूछताछ जारी है। दलौदा थाना प्रभारी संजीव सिंह परिहार ने बताया कि पुलिस को कार से मादक पदार्थ तस्करी की सूचना मिली थी इस पर पुलिस ने घेराबंदी करते हुए थाना क्षेत्र के महू नीमच फोरलेन हाईवे फतेहगढ़ निरधारि फंटे के निकट ऑल्टो कार (क्रमांक MP69 C0144) में सवार आरोपी अय्यूब पिता शाहबाज खां पठान उम्र 50 वर्ष निवासी खेजड़िया और याकूब पिता शाहबाज खान उम्र 55 साल निवासी खेजड़िया के कब्जे से 60 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मेक पाउडर बरामद किया है।