नीमच। मालवा की वैष्णोदेवी के नाम से प्रसिद्ध भादवामाता के दरबार में महाष्टमी पर्व पर आज सोमवार सुबह से ही भक्तों का सैलाब उमड रहा है। कोई पैदल पहुंच रहा है तो कोई वाहनों से। भादवामाता पहुंच हर मार्ग पर जय माता दी के नारे गूंज रहे है। महाष्टमी पर्व पर मां के दर्शन करने का खास महत्व होता है और भक्तों की मनचाही मुरादें पूरी होती है। पूरा भादवामाता परिसर मां भादवा की भक्ति से सराबोर है। बच्चों से लेकर बडे, हर वर्ग के भक्त मां के दर्शन के लिए पहुंच रहे है। जिला प्रशासन द्वारा भक्तों की सुरक्षा के लिए खास इंतजाम किए है और पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल तैनात कर रखा है और पुलिस चौकी की व्यवस्था कर अधिकारियों की डयूटी कल से ही लगा दी दी थी, इसके लिए अतिरिक्त् पुलिस बल तैनात किया गया है। वाहन पार्किंग की अलग व्यवस्था की गई है। महाष्टमी की पूरी रात भक्त दर्शन के लिए उमडेंगे। सुबह से ही पैदल भक्तो का जत्था पहुंचना शुरू हो गया है। मनासा—जवासा मार्ग, झार्डा—जवासा मार्ग, नीमच—मनासा मार्ग, जावद— भादवामाता मार्ग सहित मां के दरबार में पहुंचने वाले हर मार्ग पर समाजसेवी संगठनों व समाजसेवी द्वारा पैदल पहुंचने वाले भक्तों के लिए स्वल्पहार की व्यवस्था की गई है।