मंदसौर। शामगढ पुलिस ने बीती रात्रि में एक पिकप वाहन से अवैध मादक पदार्थ पकड़ा है। थाना प्रभारी निरीक्षक कमलेश प्रजापति के नेतृत्व में पुलिस टीम मुखबिर सूचना के पर आधार बीती रात्रि में चन्दवासा चौकी क्षेत्र में एक पिक अप वाहन से अवैध डोडा चूरा की तस्करी की सूचना प्राप्त हुई थी, सूचना पर पुलिस में घेराबंदी कर पिकअप वाहन को रोकना चाहा, लेकिन वाहन चालक रूका नहीं, कुछ दूरी के आगे पिकअप खराब हो गई और वहीं पर छोडकर तस्कर फरार हो गए। पुलिस ने पिकअप की तलाशी ली तो करीब पांच क्विंटल डोडाचूरा पाया गया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर वाहन मालिक व अन्य तस्करों की खोजबीन करना शुरू कर दी है।