रतलाम। रतलाम जिले की बिलपांक थाना पुलिस ने लहसुन के भूसे की आड में ले जाई जा रही ट्रक में 900 पेटी अवैध बियर का भंडाफोड करते हुए दो तस्करों को पकडा है। जिनसे पूछताछ जारी है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने अवैध शराब के परिवहन और उपयोग को लेकर पुलिस अधिकारियों को विशेष नजर रखने के निर्देश जारी किए थे। चेकिंग के दौरान बीती रात बिलपांक थाना प्रभारी ओ.पी. सिंह को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक ट्रक में बड़ी मात्रा में अवैध शराब ले जाई जा रही है । सूचना पर थाना प्रभारी ने टीम के साथ धराड़ टोल टेक्स के पास पहुंचकर वाहनों की चैकिंग के लिए नाकेबंदी कर दी। देर रात एक आईशर ट्रक को रोककर तलाशी ली गई। पुलिस को ट्रक में लहसुन के भूसे से भरे कट्टे दिखाई दिए। शंका होने पर जब कट्टों को हटवाया तो कट्टे के पीछे बियर की पेटियां भरी मिली। ट्रक से 900 बियर की पेटियां जब्त की गई । प्रारंभिक जानकारी में ट्रक चालक ने धराड़ के पास किसी क्षेत्र से अवैध बीयर की पेटी लोड करने और बदनावर में सप्लाई करने की बात बताई है। हालांकि पुलिस इस अवैध शराब से जुड़े नेटवर्क के बारे में जानकारी जुटा रही है।