टीचर को पहले प्रेमजाल में फंसाया, अश्लील वीडियो बनाया और फिर वसूले 8 लाख, मंदसौर में हनी ट्रेप के मामले में महिला और उसका साथी गिरफ्तार
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: January 1, 2023, 6:20 pm

मंदसौर। मंदसौर के शहर कोतवाली थाने में हनीट्रैप का मामला दर्ज हुआ है। आरोपी युवती ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर एक शिक्षक को प्रेम मलाजाल में फसाकर ब्लैकमेल किया। 8 लाख रुपए ऐठ लिए। फरियादी ने इसकी शिकायत शहर कोतवाली थाने में कई तो मामले का खुलासा हुआ। पुलिस ने युवती और उसके एक साथी को गिरफ्तार कर लिया है।
शहर कोतवाली टीआई अमित सोनी ने बताया कि फरियादी विजयराज आंजना बानी गांव के एक स्कूल में शिक्षक है। इनकी पहचान चिकलाना निवासी साजिद पिता असलम मंसूरी से थी। 29 दिसंबर को उसने पार्टी करने की बात बोलकर शिक्षक को मंदसौर बुलाया था । यहां उसके साथ एक महिला मित्र भी थी। पार्टी के दौरान उसे नशीला पदार्थ पिला दिया। इसके बाद वह और उसकी मित्र जनता कॉलोनी स्थित एक कमरे में ले गए। जहां उन्होंने महिला मित्र के साथ अश्लील वीडियो बनाया। इसी दौरान एक अन्य युवक वहां पहुंचा उसने मारपीट की। धमकी देते हुए 8 लाख रुपए मांगे। शिक्षक ने रिश्तेदार से रुपए मंगाकर आरोपियों को दिए।
शिकायत के बाद पुलिस ने साजिद, ईश्वर बंजारा और एक महिला के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया। मामले में शहर कोतवाली पुलिस ने आरोपी महिला और साजिद को गिरफ्तार किया वही तीसरे आरोपी ईश्वर की तलाश की जा रही है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

 

 

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved