करणी सैनिकों का आरोप: विधायक दिलीप परिहार बसों का परमिट नहीं होने दे रहे है, आरटीओ पहुुंचकर करणी सेना के पदाधिकारियों ने किया प्रदर्शन
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: January 6, 2023, 6:23 pm

नीमच। आर्थिक आधार पर आरक्षण, गौ माता को राष्ट्रीय माता का दर्जा देने सहित 21 सूत्रीय मांगों को लेकर करणी सैनिकों का भोपाल में विशाल आयोजन 8 जनवरी को होने जा रहा है। जिसको लेकर विगत दिनों आरटीओ अधिकारी द्वारा बस मालिकों की एक आवश्यक बैठक ली गई और सभी बस मालिकों को निर्देशित किया गया कि जो भी बस संचालक इस आंदोलन में शामिल होगा, उन्हें परमिट नहीं दिए जाएंगे। इसे लेकर शुक्रवार को करणी सैनिक विरोध में उतर आए है। परिवार के सदस्य आरटीओ कार्यालय पहुंचे। बातचीत से मामला नहीं सुलझा तो उनके द्वारा प्रदर्शन शुरू कर दिया। प्रदर्शन की सूचना पर पुलिस सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले में समझाइश देकर प्रदर्शन खत्म करवाया। करणी सैनिकों ने नीमच विधायक दिलीपसिंह परिहार पर आरोप लगाए कि वे बसों का परमिट जारी नहीं होने दे रहे है। विधायक के दबाव में आरटीओ है। आरटीओ का कहना है कि जो नियम में आएंगे, उन्हें परमिट जारी किए जाएंगे। प​रमिट दिए जाने की प्रक्रिया आनलाइन होगी।

 

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved