46 किलो डोडाचूरा जब्त,सिरोही पुलिस ने पकडे जालोर जिले के तस्कर,पूछताछ जारी
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: January 6, 2023, 6:32 pm

 

सिरोही। सिरोही में उदयपुर-पालनपुर फोरलेन स्थित पिंडवाड़ा थाने के मोरस पुलिस चौकी पर नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने 2 डोडा पोस्त तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से 46 किलो डोडा पोस्त और एक कार जब्त की है। तस्कर डोडा पोस्त को प्रतापगढ़ गांव से लेकर अपने गांव में बेचने के लिए ले जा रहे थे। एसपी ने बताया कि मोरस पुलिस चौकी के पास नाकाबंदी की गई थी। देर रात को उदयपुर की ओर से आ रही स्विफ्ट डिजायर कार को रुकवाकर पूछताछ की तो कार सवार कोई संतुष्टिपूर्ण जवाब नहीं दे पाए और पुलिस को देखकर घबराए हुए नजर आए। जिसके बाद पुलिस ने उन दोनों को कार से नीचे उतारकर कार की तलाशी ली तो कार में 46 किलो डोडा पोस्ट भरा हुआ मिला। जिसके बाद पुलिस ने कार सवार बुधाराम (38) पुत्र कलाजी देवासी निवासी सेदरिया बालोतान पुलिस थाना आहोर जिला जालोर और राणाराम (28) पुत्र संग्रामा राम देवासी निवासी बेदाणा कला जिला जालोर को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि यह डोडा पोस्त प्रतापगढ़ गांव से भरकर अपने गांव में बेचने के लिए ले जा रहे थे। पिंडवाड़ा सीआई चंपालाल ने बताया कि इस मामले की जांच सिरोही सदर सीआई बुद्धाराम चौधरी को सौंपी गई है।

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved