नीमच। कुख्यात तस्कर बाबू सिंधी के साथी प्रकाश मोटवानी गोलू को आज सीबीएन ने गिरफ्तार कर लिया है। गोलू लंबे समय से फरार था, गोलू पर आरोप है कि वह तस्कर बाबू सिंधी के साथ मादक पदार्थों की गतिविधियों में लिप्त रहा है और अवैध तरीके से अर्जित पैसों को प्रापर्टी में लगवाने का काम गोलू करता था। गोलू मोटवानी से लगातार पूछताछ जारी है। कुख्यात तस्कर बाबू सिंधी से जुडे हुए कई और मामले उजागर हो सकते है। क्योंकि गोलू मोटवानी बाबू के कई राज जानता है, जो बेपर्दा होना बाकी है।
एक और जानकारी सामने आई है कि सीबीएन ने सौरभ कोचटटा को भी हिरासत में लिया है। हालांकि इस बात की पुष्टि अधिकारियों ने नहीं की है।