चित्तोडगढ। पुलिस थाना राशमी ने एनडीपीएस की कार्रवाई करते हुए गश्त के दौरान एक स्कॉर्पियो से 4 क्विंटल 56 किलोग्राम डोडाचूरा जब्त किया है। गाड़ी से डोडाचूरा के साथ 12 बोर राइफल के सात कारतूस और एक एंड्रॉयड मोबाइल भी जब्त किया है। आरोपियों ने पुलिस पर फायर किया और मौके का फायदा उठा कर भाग निकले। आरोपियों ने पुलिस की गाड़ी को धक्का भी दिया जिसमें तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए।
एसपी राजन दुष्यंत ने बताया कि पुलिस थाना राशमी ने उंचा गांव में अवैध मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस बनास नदी पुलिया से आगे उंचा गांव में गश्त लगा रही थी। सफेद रंग की स्कॉर्पियो आती दिखाई दी। जिसको पुलिस ने रोकने का इशारा किया। स्कॉर्पियो चालक अपनी गाड़ी को एक बार तेज गति से पीछे लिया और वापस आगे लाकर घुमाने लगा। पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो आरोपियों ने पुलिस कर्मियों को जान से मारने की नीयत से टक्कर मार दी जिससे गाड़ी में बैठे हेड कांस्टेबल जगदीश चन्द्र, कांस्टेबल रामचन्द्र और राम सिंह घायल हो गए।
स्कार्पियों में चालक के पास वाली सीट पर बैठे व्यक्ति ने बन्दूक की नाल बाहर निकालकर पुलिस गाड़ी पर फायर किया। स्कार्पियो का ड्राइवर और पास में बैठे व्यक्ति दोनों ने गाड़ी से उतर कर फायर कर हथियार साथ लेकर स्कार्पियो को मौके पर छोडकर भागे। जिनका पीछा किया गया लेकिन आरोपी हाथ नहीं लगे। स्कॉर्पियो की तलाशी ली गई तो उसमें कुल 24 कट्टों में डोडाचूरा भरा मिला। तौल करने पर उसमें 4 क्विंटल 56 किलोग्राम डोडाचूरा निकला। इसके अलावा कार में 12 बोर राइफल के 7 कारतूस, कारतूसी बैल्ट और एक मोबाइल रखा हुआ था जिसे पुलिस ने जब्त किया। राशमी पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट, हत्या का प्रयास और अवैध हथियार रखने का मामला दर्ज किया है।