मंदसौर। भानपुरा और नजदीकी राजस्थान सीमा में चोरी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने 3 चोरियों का खुलासा कर लगभग 12 लाख 50 हजार रुपए का सामान भी बरामद किया है। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश कर रही है।
भानपुरा थाना प्रभारी अश्विन श्रीवास्तव ने बताया कि थाने पर ओमप्रकाश पिता फूलचंद जोशी निवासी लोट खेड़ी ने शिकायत की थी कि 26 दिसंबर 2022 को रात को ही कुछ लोग उसकी करीब डेढ़ लाख रुपए कीमत की सीमेंट कॉन्क्रीट मिक्सर मशीन चुरा ली। इसी के तहत भेरूलाल पिता मांगीलाल खारोल निवासी निमथुर ने शिकायत की थी कि 31 दिसंबर 2022 की रात अज्ञात लोग उसके 2 लाख मूल्य की सीमेंट कॉन्क्रीट मिक्सर मशीन चुरा ले गए। भानपुरा निवासी धर्मेंद्र पिता टीकम चंद ठोरा ने शिकायत की थी कि 30 दिसंबर रात्रि को अज्ञात चोर उसके ट्रैक्टर की 10,0000 की कीमत की ट्राली चुरा ले गए थे।
टीआई श्रीवास्तव ने बताया कि लगातार हो रही चोरियों की वारदातों को लेकर के एसपी महेंद्र तानेकर ने टीम गठित कर वारदात का खुलासा करने के निर्देश दिए थे। इस पर एसआई बलवंत सिंह यादव, एसआई एमएल चौहान, गिरजा शंकर शर्मा, प्रधान आरक्षक सोनू ठाकुर, आरक्षक राजपाल सिंह, नरेंद्र सोनी, हेमंत पाटीदार, बाबूलाल अहिर, दिनेश प्रजापति का एक दल गठित किया। चोरियों के मामले में तलाश में भानपुरा, झालावाड़, भवानी मंडी, रामगंज मंडी सहित संभावित स्थानों पर दबिश दी।