रतलाम। रतलाम जिले में रविवार को भी प्रशासन का बुलडोजर भू माफियाओं के कब्जे वाली जमीनों पर चला है। प्रशासन की टीम ने आज घटला- भटूनी शासकीय जमीनों पर से अवैध कब्जों को हटाया है। जिसकी सरकारी जमीन कि अनुमानित कीमत करीब 150 से 200 करोड़ रुपए के बीच है। वहीं आज भी शहर के आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में प्रशासन की टीम ने शासकीय जमीनों को अवैध कब्जे तारों से मुक्त करवाया है।
प्रशासन की टीम शासकीय बेशकीमती जमीनों को अतिक्रमण से मुक्त करवाने की कार्रवाई कर रही है। शनिवार सुबह प्रताप नगर बाईपास और सेजावता बाईपास पर एक साथ पहुंची और कार्रवाई शुरू की थी। इस कार्रवाई को लेकर जिला कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी का कहना है कि जिले में लगातार भू माफियाओं और सरकारी जमीन पर कब्जा करने वालों के खिलाफ इसी तरह अभियान चलते रहेंगे ।