नीमच। पुलिस अधीक्षक सूरजकुमार वर्मा के निर्देशन पर पुलिस ने दस हजार का ईनामी कुख्यात तस्कर फतेहलाल नागदा उर्फ फत्तू नागदा को गिरफ्तार किया है। नागदा पर पुलिस पर फायरिंग के अलावा एनडीपीएस एक्ट के कई प्रकरण दर्ज थे। वह फरार रहते हुए तस्करी की गतिविधियों को अंजाम दे रहा था, एक तरह से पुलिस के लिए चुनोती बना हुआ था। बता दे कि कुछ दिनों पूर्व फतेहलाल नागदा के बिजलवास बामनिया स्थित अवैध मकान को पुलिस प्रशासन ने ध्वस्त कर दिया था। थाना क्षेत्र की पुलिस ने तस्कर को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया है। इस मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुंदर सिंह कनेश ने बताया कि फरार तस्कर फतेहलाल नागदा को आज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अभी कार्रवाई जारी है।