मंदसौर। जिला मंदसौर मे अपह्रत हुए नाबालिग बालक/बालिकाओं की बरामदगी हेतु अनुराग सुजानिया पुलिस अधीक्षक मंदसौर द्वारा दिये गये निर्देशो के तारतम्य में श्री गौतम सौलंकी अति. पुलिस अधीक्षक मंदसौर एवं नरेंद्र सोलंकी एसडीओपी मंदसौर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी दलौदा संजीव सिंह परिहार व उनकी टीम द्वारा थाने के अपराध क्रमाकं 11/2023 धारा 363 भादवि में अपह्रत हुए बालक को 12 घण्टे मे ढुंढकर दस्तयाब किया गया।
घटना का संक्षिप्त विवरणः- दिनांक 07.01.23 को फरियादी ने थाना दलौदा पर रिपोर्ट किया कि उसके 15 वर्षीय नाबालिग पुत्र को दिनांक 07.01.23 को घर से कोई अज्ञात बदमाश मेरे नाबालिग पुत्र को बहला-फुसलाकर अपहरण कर ले गया हैं। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना दलौदा पर अज्ञात आरोपी के विरूद्द अप.क्र. 11/2023 धारा 363 भादवि. का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण को गम्भीरता को देखते हुए टीम गठित कर, अपह्त बालक कि दस्तयाबी हेतु वरिष्ठ अधिकारियो के मार्गदर्शन में निरन्तर प्रयास किया गया। पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी की गई SOP में दिए गए निर्देशो का पालन करते हुए अपह्त बालक की पतारसी की गई। इसी तारतम्य में दिनांक 08.01.2023 को अपह्त बालक को अजमेर रास्थान से ढुंढकर दिनांक 09.01.23 को थाने लाकर दस्तयाब किया गया।
• सराहनिय कार्यः- प्रभारी दलौदा संजीव सिह परिहार, सउनि प्रमोद सिंह तोमर ,प्रआर 530 शैलेंद्र सिंह, प्रआर आशीष बैरागी (सायबर सेल मंदसौर) प्र.आर. 301 रशीद पठान, आर मनीष बघेल ( सायबर सेल) आऱ 735 श्रवण परमार, आर.179 नवनीत उपाध्याय, आर 67 उमंग शर्मा, आर 804 विक्रम पाटीदार, आर 556 पप्पुसिंह, आर 295 राकेश शर्मा, का सराहनीय योगदान रहा ।