अफीम से ब्राउन शुगर बनाने वाला 40 किलो एसेटिन एन हाईड्राइड केमिकल जब्त, एक तस्कर गिरफ्तार
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: January 10, 2023, 2:56 pm

मंदसौर।  नाहरगढ़ पुलिस ने वाहन चैकिंग के दौरान एक कार से 40 किलो 400 ग्राम एसेटिक एन हाइड्राइड केमिकल को बरामद किया है। कैमिकल मादक पदार्थ स्मैक बनाने के उपयोग में आता है। एसडीओपी नरेंद्र कुमार सोलंकी ने बताया कि नाहरगढ़ पुलिस को वाहन चेकिंग के निर्देश दिए थे। TI गिरीश जेजुलकर की टीम द्वारा थाना क्षेत्र के जग्गाखेडी डिगाव माली आमरोड पर वाहन चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान कार को चैक करते उसमे एक सफेद कट्टे मे रखी प्लास्टिक की केन मे 40 किलो 400 ग्राम एसेटिक एन हाइड्राइड केमिकल बरामद हुआ।
यह तरल पदार्थ अवैध मादक पदार्थ अफीम से ब्राउन शुगर आदि का निर्माण करने में मुख्य रुप से उपयोग किया जाता है। पुलिस ने मौके से आरोपी रफीक मंसूरी (42) को गिरफ्तार कर कार को जब्त किया है। आरोपी के खिलाफ अवैध मादक पदार्थ अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस की पूछताछ में आरोपी रफीक ने बताया की वह उक्त केमिकल को जाहिद खां से लेकर आया था। जिसे साजिद को देने जा रहा था। आरोपी पुलिस रिमांड पर है और केमिकल उपलब्ध करवाने और इसकी डिलीवरी लेने वाले कि तलाश की जा रही है।

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved