चित्तोडगढ। चित्तोडगढ जिला जेल में बाहर से सामग्री फेंकने का दौर जारी है। पहले मोबाइल और तंबाकू की पुडिया फेंकने के मामले सामने आ चुके है, अब बीडी का बंडल फेंका गया। जेल कर्मचारी को बीडी का बंडल मिला, तुरंत इसकी सूचना जेल उप अधीक्षक ने भी बीड़ी के बंडल की जांच की और विभाग के उच्च अधिकारियों को सूचना दी। जेल प्रहरी की रिपोर्ट पर कोतवाली थाना पुलिस ने 42 राजस्थान कारागृह अधिनियम में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टर रामसिंह को सौंपा है।