खाद्य अधिकारी आरएन दिवाकर के खिलाफ वाहन मालिक ने दर्ज करवाई शिकायत, सवा लाख रूपए का भुगतान नहीं करने का आरोप
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: January 11, 2023, 7:42 pm

नीमच। खाद्य अधिकारी आर.एन दिवाकर पर फर्जी तरीके से स्वयं के वाहन पर शासकीय वाहन बजट खर्च करने व किराए पर लिए गए वाहन का भुगतान नहीं करने के आरोप लगे हैं। जिसको लेकर मंगलवार को पीड़ित वाहन चालक दीपक कुमार कारपेंटर सहित अन्य चालक कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने कलेक्टर की जनसुनवाई में शिकायत आवेदन प्रस्तुत किया है।
शिकायत आवेदन में पीड़ित दीपक ने बताया कि मेरा वाहन बोलेरो क्रमांक एमपी 44 सीए 8368 जिला आपूर्ति अधिकारी खाद्य विभाग में विगत वर्ष लगाया गया था किंतु मेरी गाड़ी का नंबर 2021 से मार्च 2022 का कुल 1 लाख 25 हजार का भुगतान खाद्य अधिकारी दिवाकर द्वारा आज दिनांक तक नहीं दिया गया। जब रुपए मांगे गए तो खाद्य अधिकारी आरएन दिवाकर द्वारा डराया धमकाया गया और गाड़ी हटा दी गई तथा कहा गया कि जिला आपूर्ति अधिकारी राजीव वर्मा द्वारा तुम्हारी गाड़ी चलाई गई है मैंने नहीं चलाई इसका भुगतान नहीं होगा।

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved