गरबा पांडाल पर पथराव करना पडा भारी: आरोपी के आलीशान बंगले पर चले बुल्डोजर,मंदसौर जिले के सुरजनी गांव में अकलू,जाफर और रईस के मकान जमींदोज
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: October 4, 2022, 2:43 pm

मंदसौर। मंदसौर जिले में अपराधियों के हौसले को कुचलने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा सीएम शिवराजसिंह चौहान के अभियान के तहत आॅपरेशन सफाया की कार्रवाई को अंजाम दिया। बीते दिनों सूरजनी में गरबा पांडाल में पत्थराव करने वाले तीन आरोपियों के आलीशान बंगले को जमींदोज कर दिया गया। ये अवैध तरीके से बने थे। सुबह सात बजे ही भारी पुलिस सुरक्षा के बीच अकलू, जाफर और रईस के मकान तोडने की कार्रवाई शुरू हुई, जो दोपहर तक चली। गांव के ही सलमान खान पिता अकलू खान बाइक से कट मारने लगा। इसकी शिकायत गांव के शिवलाल पाटीदार ने सलमान के पिता से की थी। नाराज होकर रविवार रात सलमान साथियों के साथ गरबा स्थल पहुंचा और शिवलाल व साथियों के साथ मारपीट करने लगा। सलमान ने लोहे की फरसी से शिवलाल के दोस्त महेश के सिर पर वार कर दिया। श्यामदास बैरागी बीचबचाव करने पहुंचा तो बदमाशों ने उस पर पत्थर से वार किया। भीड़ जमा होने पर सलमान व उसके साथियों ने गरबा स्थल पर पत्थर फेंकना शुरू कर दिए। एक महिला भागू बाई पाटीदार घायल हुई। सूचना पर पुलिस पहुंची और स्थिति संभाली थी।
19 लोगों पर मामला दर्ज—
पुलिस ने सलमान पिता अकलू, रइस पिता हबीबुर्रहमान जाफर पिता लाला सोहेल पिता जाफर शोएब पिता जाफर, गुलनवाज पिता हाफिज, अरमान पिता आजम हारून पिता आजम खान, भूरा पिता आजम फरदीन पिता हमीद, काले पिता मेहमूद, सरफराज पिता सत्तार, रेहान पिता सिराज, साजिद पिता सत्तार, फिरोज पिता हबीबुर्रहमान, फेजू पिता जाहिद व शहजाद पिता सैयदगनी सहित 19 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था।

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved