एबीवीपी और एनएसयूआई कार्यकर्ताओं के बीच विवाद: कांग्रेस नेता मिले एसपी से, एफआईआर वापस लेने की मांग
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: January 11, 2023, 7:47 pm

नीमच।  मंगलवार को स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय लीड कॉलेज में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एवं एनएसयूआई छात्र संगठन के छात्रों के बीच विवाद और मारपीट हो गई। जिसमें एनएसयूआई के छात्रों पर भी एफआईआर हुई है। एफआईआर वापस लेने की मांग को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी ने एसपी सूरज कुमार वर्मा को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि मंगलवार को एनएसयूआई के छात्र लोकेश यादव, नितेश यादव, सोहेल शेख, तथा राकेश गुर्जर पर प्रदीप ग्वाला, रवि ग्वाला, शुभम बागड़ी, अमन बैरागी सहित अन्य साथियों द्वारा विवाद करते हुए मारपीट की गई, जिसमें लोकेश यादव को सिर में गंभीर चोट आई है। वहीं, नितेश यादव को हाथ में गंभीर चोट लगी है। साथ ही सोहेल को भी मुंह पर चोट आई है। उक्त मामले की शिकायत एनएसयूआई छात्र संगठनों द्वारा थाने पर की गई थी, जिसके बाद एबीवीपी की ओर से अमन मेहरा, जिसको की हम लोग या एनएसयूआई के छात्र जानते भी नहीं है, उसके द्वारा झूठी रिपोर्ट लिखवाई गई है, जिसकी शिकायत पर एनएसयूआई के छात्रों पर भी विभिन्न धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। जिला कांग्रेस कमेटी ने ज्ञापन में मांग की है कि उपरोक्त झूठी रिपोर्ट को तुरंत निरस्त किया जाए साथ ही घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोषियों पर कार्यवाही की जाए। ज्ञापन सौंपने के दौरान जिला कांग्रेस कमेटी से पूर्व विधायक नंदकिशोर पटेल, वरिष्ठ नेता अनिल चौरसिया, उमराव सिंह गुर्जर, मुकेश कालरा, गजेंद्र यादव, राकेश अहीर,महेश वीरवाल सहित एनएसयूआई के छात्र ओर कांग्रेस के नेता मौजूद रहे।

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved