चित्तोडगढ। निंबाहेड़ा थाना पुलिस ने कार्ऱवाई करते हुए 2 किलो गांजा के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार मोटरसाइकिल पर सवार आरोपी बैग में रखकर अवैध मादक पदार्थ लेकर जा रहा था। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि नाकाबंदी के दौरान एक बिना नंबर की मोटर साइकिल चेक की गई। जिसमें मादक पदार्थ होने की संभावना पर पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचा। इस दौरान पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की तो उसने अपना नाम पीरू पुत्र धुला बंजारा निवासी कदमाली होना बताया। जब आरोपी की तलाशी ली गई तो आयुक्त के कब्जे से 2 किलो अवैध गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।