नीमच। निम्बाहेडा सदर थाना पुलिस ने नाकेबंदी के दौरान नीमच की तरफ से एक कार में आते हुए तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से तीन किलो 60 ग्राम अवैध अफीम जब्त की है। तस्कर रिमांड पर है, उनसे पूछताछ जारी है।
इस पर पुलिस टीम ने घेरकर दबोच लिया। गाड़ी की तलाशी के दौरान 360 ग्राम अफीम बरामद की गई। इस पर गुरमुखसिंह पुत्र भुपेन्द्रसिंह जट निवासी चितहरा थाना शहर समाना, पंजाब और मंगासिंह पुत्र अमरसिंह मेहरा निवासी हरिनगर थाना सामना पटियाला तथा ज्ञानसिंह पुत्र अमरसिंह निवासी निवासी हरिनगर थाना सामना पटियाला को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज क कर लिया। अफीम की खरीद फरोख्त के संबंध में पूछताछ की जा रही है।