रतलाम। जिले के आलोट थाना पुलिस ने आरोपियों के घर से तीस किलो डोडाचूरा जब्त किया है। डोडाचूरा पीसने की मशीन भी पुलिस ने जब्त की है। पुलिस ने इस मामले में मोहन सिंह सोंधिया और उसके इंदौर निवासी साथी भारत सिंह को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार जबकि वे मादक पदार्थ की कीमत 60 हजार रुपए है। पुलिस ने इस मामले में एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत दोनों आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर लिया है।