छात्रों के साथ मारपीट पर पुलिस अधीक्षक को दिया ज्ञापन
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: January 13, 2023, 4:35 pm

नीमच।  दिनांक 10 जनवरी को स्वामी विवेकानंद षासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में दलित छात्रों के साथ की गई मारपीट में गंभी रूप से घायल हुए छात्रों की ओर से दलित षोषण मुक्ति मंच, राष्ट्रीय मजदूर किसान मंच एवं जनवादी लेखक संघ की ओर से अलग अलग ज्ञापन दिये गये। पुलिस अधीक्षक सूरजकुमार वर्मा से अनुरोध किया गया कि बाहरी लोगों द्वारा छात्रों पर किये गये हमले में छात्र लोकेष यादव के सिर व हथ में गंभीर चोटें आईं इनका बीच बचाव करने वाले अन्य छात्र नीतेष यादव, सोहेल षेख व राकेष गुर्जर के साथ भी मारपीट की गई इसमें नीतेष यादव के हाथ में गंभीर चोट आई।
नीमच के षासकीय महाविद्यालय में इस तरह की घटना असामाजिक तत्वों के बढते हौंसले की ओर साफ इषारा करते हैं। समय रहते इन पर कार्यवाही आवष्यक है। इस आषय का ज्ञापन पुलिस अधीक्षक महोदय को सौंपा गया। इस अवसर पर कामरेड षैलेन्द्रसिंह ठाकुर, किषोर जेवरिया, कृपालसिंह मंडलोई, प्रियंका कविष्वर, हर्षित गोखरू, अर्जित यादव, अरूण खद्योत, यष सिंगोलिया, गोविन्द वाल्मिकी, हर्षित कदम आदि कई जन उपस्थित थे।

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved