सेटिंग कर लेते है, मामला थाने तक मत ले जाओ, रतलाम जिले में स्मैक के झूठे केस में फसाने के खेल का भंडाफोड, 2 आरक्षकों को एसपी अभिषेक तिवारी ने किया लाइन अटैच,दोषी पाए तो होंगे बर्खाश्त
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: October 4, 2022, 2:53 pm

रतलाम। रतलाम जिले में एक बार फिर खाकी को शर्मसार किए जाने का मामला सामने आया है। दो आरक्षक ताल के गांधी चौक ​पर स्थित एक दुकान पर दो आरक्षक पहुंचे और एक व्यापारी को स्मैक पाउडर बताया और कहा कि तुम मादक पदार्थ की तस्करी करते हो, सेटिंग कर लेते है, मामला थाने तक मत ले जाओ। इस घटना से व्यापारी आक्रोशित हो गए और एसपी अभिषेक तिवारी से मुलाकात की। एसपी ने  ताल थाने के कॉन्स्टेबल अरविंद चौहान और विकास जाट को लाईन अटैच कर दिया है और मामले की जांच बैठा दी है। एसपी ने कहा कि सीसीटीवी कैमरे समेत अन्य तथ्य जुटाएंगे। कॉन्स्टेबल दोषी पाए गए तो इन्हें नौकरी में नहीं रहने देंगे। बर्खास्त करेंगे। जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।
व्यापारी पंकज धनोतिया के अनुसार कॉन्स्टेबल ने कहा- जरूरी बात है, अंदर की तरफ चलो। वे दुकान के अंदर गए और कुछ देर इधर-उधर देखने के बाद बोले- चलो बाहर ही बात कर लेंगे। बाहर आकर जब वापस पूछा कि क्या बात है? तो कॉन्स्टेबल बोले- तुम्हारे यहां सर्च करना है, तुम मादक पदार्थ बेचते हो। फिर उन्होंने जहां से वे दुकान में चढ़े थे, उस काउंटर के नीचे तरफ से माचिस की डिब्बी निकाली। इसमें पाउडर भरा था। इस पर हम तीनों भाइयों ने कहा कि थाने बात करवाओ, तो कॉन्स्टेबल ने मना कर दिया। बोले कि तुम तो सेटिंग कर लो और मामला थाने मत ले जाओ।

 

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved