नीमच। विगत दिनों सीएम शिवराजसिंह चौहान के खिलाफ करणी सेना के कुछ पदाधिकारियों ने अभद्र टिप्पणी की थी, इस टिप्पणी को लेकर धाकड किरार समाज में आक्रोश है। शुक्रवार को समाज के पदाधिकारी एसपी सूरजकुमार वर्मा से मिले और सीएम को गाली देने वालों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किए जाने की मांग की। इस अवसर पर अखिल भारतीय श्री धाकड़ महासभा के कई पदाधिकारी मौजूद थे।