सब्जी की आड़ में पिकअप वाहन में गोवंश भरकर ले जा रहे थे,मंदसौर जिले का आरोपी पकडाया
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: January 14, 2023, 6:05 pm


नीमच जिले के जीरन थाना क्षेत्र की चीताखेड़ा चौकी पुलिस शनिवार अलसुबह बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। टीम ने एक पिकअप वाहन में सब्जियों की आड़ में हो रही गौवंश की तस्करी का भंडाफोड़ किया। साथ ही मौके से एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के अनुसार जीरन थाना प्रभारी के.एल दांगी के नेतृत्व में चीताखेड़ा चौकी प्रभारी परमानंद गिरवार के मार्गदर्शन में पुलिस टीम द्वारा वाहन चेकिंग पाइंट लगाया। इसी दौरान शनिवार अलसुबह ग्राम चीताखेड़ा-रंभावली मार्ग से पिकअप वाहन क्रमांक- एमपी.14.जीसी.1559 को रोकने का प्रयास किया। इस पर चालक वाहन दौड़ाते हुए खेतों की और ले गया। जहां से चालक खड़ी फसलों का फायदा उठाते हुए मौके से फरार हो गया। वहीं अन्य आरोपी साथी को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया।
जिसके बाद टीम ने पिकअप वाहन की तलाशी ली तो उसमें सब्जी की आड़ में गोवंश भरे पाए गए, टीम ने कार्रवाई को आगे बढ़ाते हुए वाहन में से कुल 9 बछड़े बरामद किए, जिन्हें चीताखेड़ा गौशाला में सुरक्षित छोड़ा। वहीं, वाहन को जब्ती में लिया। पकड़ाए आरोपी से पुलिस ने पूछताछ की तो जाफर पिता यूसुफ निवासी बोतलगंज का नाम भी सामने आया। अब पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है।

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved