जिन सीटो पर भाजपा 4—5 सालों से लगातार जीत रही है, उन सीटो पर कांग्रेस पहले उतारेगी उम्मीदवार,रतलाम में कांग्रेस नेता सज्जनसिंह वर्मा ने कहा
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: January 15, 2023, 5:49 pm

नीमच। कांग्रेस नेता सज्जनसिंह वर्मा ने आज रतलाम में बडा बयान दिया है। उन्होने मीडिया से चर्चा करते हुए कि जिन विधानसीाा सीटो पर भारतीय जनता चार—पांच सालों से लगातार जीत रही है, उन सीटो पर कांग्रेस चुनाव से पहले उम्मीदवार उतारेगी, ताकि पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी को ज्यादा वक्त मिल जाए।
कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि कांग्रेस का सर्वे और एक्सरसाइज पूरी हो चुकी है और प्रदेश की उन सीटों को चिन्हित कर लिया गया। उन सीटों पर कांग्रेस इस बार कुछ महीने पहले ही दांव आजमाएगी। कांग्रेस नेता सज्जन वर्मा ने कहा कि पार्टी इस बार पैराशूट उम्मीदवारों को टिकट नहीं देगी , अधिकांश सीटों पर स्थानीय उम्मीदवारों को ही टिकट दिया जाएगा। कांग्रेस नेता ने कहा कि इस बार कांग्रेस प्रदेश में इतने ज्यादा मार्जिन से सीटें जीतेगी की खरीद-फरोख्त की गुंजाइश ही नही रहेगी। कांग्रेस आगामी दिनों में इंदौर या भोपाल में महिला कांग्रेस का बड़ा सम्मेलन करने जा रही है जिसमें प्रियंका गांधी शामिल होगी|

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved