मंदसौर। मंदसौर के अफजलपुर पुलिस ने अपहरण कर नाबालिग को अपने साथ ले जाने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने किशोरी को परिजनों के हवाले किया है। अपहरण में इस्तेमाल की गई बाइक भी पुलिस ने बरामद कर ली है। अफजलपुर पुलिस ने बताया कि आरोपी अनीस पिता शेह मोहम्द पठान उम्र 23 निवासी ग्राम करनाली का खेड़ा थाना सीतामऊ ने ग्राम नेतावली निवासी नाबालिग किशोरी का अपहरण कर ले गया था। बालिका के पिता की रिपोर्ट पर थाना अफजलपुर पुलिस ने अपहरण के केस दर्ज कर किशोरी की तलाश शुरू की। थाना प्रभारी समरथ सिनम ने बताया कि आरोपी के बारे में सूचना मिलने पर पुलिस टीम अहमदाबाद भेजी गई। यहां राधाकिशन पिता अखयराज रेबारी निवासी ग्राम मामटखेडा थाना सीतामऊ जिला मदंसौर हाल मुकाम अहमदाबाद कि पूनम प्लास्टिक फैक्ट्री में मजदूरों के रहने के लिए बने कमरे से आरोपी अनीस को पकड़ा। इसके कब्जे से नाबालिग को मुक्त करवाया। मामले में पॉस्को अधिनियम सहित अन्य धाराओ में प्रकरण दर्ज कर आरोपी को कोर्ट में पेश किया जहां से न्यायालय के आदेश पर अरोपी को जेल भेज दिया है।