कोटा। जिले की मंडाना थाना पुलिस ने नशे की खेप के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। उसके पास से सवा दो किलो डोडा चुरा व सवा लाख की कीमत की 1 किलो अफीम जब्त की है। आरोपी ये नशे की खेप चेचट थाना क्षेत्र के कंवरपुरा इलाके से लाया था। ये नशे का सामान ट्रक चालकों को सप्लाई करना था। उससे पहले ही पुलिस ने उसे पकड़ लिया। मंडाना थाना SHO श्यामाराम ने बताया कि आरोपी भंवरलाल विश्नोई (35) बिश्नोई की ढाणी नेवाई थाना पचपदरा जिला बाड़मेर का निवासी है। भंवरलाल पिछले एक साल से हाइवे पर ढाबा लगाता है। 15 जनवरी को गश्त के दौरान पुलिस को देखकर भंवरलाल ने भागने की कोशिश की। उसे पकड़ा तो उसके पास एक बैग मिला। बैग की तलाशी में 1 किलो अफीम व 2 किलो 225 ग्राम डोडा चुरा मिला। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि ढाबे पर रुकने वाले ट्रक चालकों को 50-100 ग्राम की पुड़िया बनाकर बेचता है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।