खेत में पडा मिला खल्लासी का शव, पुलिस जांच में जुटी
Reporter : dashpur live desk
Updated on: January 17, 2023, 5:26 pm
नीमच। जीरन थाना क्षेत्र के ग्राम फोफलिया स्थित खेत में बस में खल्लासी करने वाले व्यक्ति का शव मिला। उसकी पहचान मथुरालाल के रूप में हुई है। पुलिस जांच में जुटी हुई है। फिलहाल मर्ग कायम किया गया है।