चित्तोडगढ। विधायक चंद्रभान सिंह आक्या ने वसूली करते हुए एक महिला अधिकारी और उसके साथी कर्मचारियों को पकड़ लिया। विधायक को देखकर महिला अधिकारी और कर्मचारियों के होश उड़ गए। वहां से गुजरने वाली गाड़ियों का भी अचानक से ठहराव होने के कारण लंबा जाम लग गया। जिला परिवहन विभाग की एक महिला इंस्पेक्टर शकीला बानो अपने कुछ कर्मचारियों के साथ दो निजी गाड़ियों में निंबाहेड़ा रोड पर स्थित ओछ्ड़ी टोल नाके पहुंची और अवैध वसूली का काम शुरू कर दिया। देखते ही देखते गाड़ियों की लंबी लाइन लग गई। उसी समय चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभान सिंह आक्या वहां से गुजर रहे थे। दूर से उन्होंने अधिकारियों को अवैध वसूली करते हुए देखा और मौके पर पहुंच गए। विधायक आक्या ने ट्रक चालकों से जानकारी ली और पूछा तो सभी ने बताया कि "मैडम जी 300 रुपए मांग रही हैं जबकि मेरे पास 50 रुपए थे, लेकिन मैडम मान ही नहीं रहीं" इतना सुनते ही विधायक चंद्रभान सिंह आक्या ने अधिकारी और कर्मचारियों को काफी खरी-खोटी सुनाई। इसका किसी ने मौके पर वीडियो बना दिया। इसके बाद उन्होंने कर्मचारियों को 100 रुपए देकर कहा कि रुपए मुझसे ले लो, लेकिन महिला इंस्पेक्टर और उसके कर्मचारी दोनों वहां से चले गए। बता दें कि भीलवाड़ा में भी वहां के स्थानीय विधायक ने इसी तरह एक महिला अधिकारी को अवैध वसूली करते हुए रंगे हाथों पकड़ा था।