राज्‍यपाल मंगुभाई पटेल 19-20 जनवरी को नीमच जिले के दौरे पर, विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: January 17, 2023, 5:35 pm

नीमच। मध्‍य प्रदेश शासन के महामहिम राज्‍यपाल मंगुभाई पटेल नीमच जिले के दो दिवसीय प्रवास पर रहेगें और विभिन्‍न कार्यक्रमों में भाग लेगें। पूरा जिला प्रशासन उनके दौरे की तैयारियों को लेकर जुट गया है। मंगलवार को दिनभर बैठक का दौर चला।
महामहिम राज्‍यपाल मंगुभाई पटेल 19 जनवरी 2023 को दोपहर 3 बजे सीआरपीएफ मेस नीमच पहुंचेगे और 4 बजे नीमच में ट्रायबल होस्‍टल के निरीक्षण व हितग्राहियों के लाभ वितरण कार्यक्रम में भाग लेगें। महामहिम राज्‍यपाल इसी दिन शाम 5.15 बजे जिला प्रशासन के अधिकारियों की कलेक्ट्रेट में बैठक लेने के बाद रात्रि विश्राम नीमच में करेगें। महामहिम राज्‍यपाल 20 जनवरी को सुबह 10 बजे नीमच से कार द्वारा आंगनबाडी केंद्र जावद के लिए प्रस्‍थान कर,10.45 बजे आंगनबाडी केन्‍द्र का निरीक्षण कर, बच्‍चों के साथ चर्चा तथा प्रात:11.15 बजे स्‍कूल के विदयार्थियों के साथ चर्चा करेगें।
राज्‍यपाल दोपहर 12 से एक बजे तक सिकलसेल एनिमिया शिविर एवं स्‍वास्‍थ्‍य परीक्षण शिविर का निरीक्षण करेगें, तदपश्‍चात दोपहर एक से 2 बजे तक जावद में प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों के आवास का निरीक्षण, व हितग्राहियों के यहां भोजन करेंगे।

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved