मंदसौर। पिपलिया मंडी थाना पुलिस ने एक गुजरात पासिंग कार्ड से 60 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा बरामद किया है । पुलिस ने मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिनसे पूछताछ की जा रही है।
पिपल्या मंडी थाना प्रभारी नरेंद्र यादव ने बताया कि पुलिस को थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थ तस्करी की सूचना मुखबिर से मिली थी, जिसके आधार पर पुलिस ने नाकाबंदी कर महू नीमच फोरलेन हाईवे के थडोद फंटा पिपलिया मंडी के निकट से कार क्रमांक GJ01 HS2282 को रोककर कार में सवार कमलेश पिता शिवनारायण पाटीदार (31) निवासी बाबू खेड़ा पिपलिया मंडी और चतराराम पिता जोराराम रेबारी (32) निवासी आमलिया पाला तहसील गुडामालानी जिला बाड़मेर राजस्थान को हिरासत में लेकर कार की तलाशी लेने पर उसमें रखा 60 किलो अवैध मादक पदार्थ डोडा चूरा बरामद किया गया।