निम्बाहेडा कोतवाली ने पकडा 95 बकलो डोडाचूरा, जोधपुर जिले का तस्कर गिरफ्तार
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: January 18, 2023, 3:13 pm


चित्तोडगढ। निम्बाहेड़ा कोतवाली थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मंगलवार को शाम को 95 किलो ग्राम अवैध अफीम डोडा चूरा व कार जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। सीआई फूलचन्द ने बताया कि नाकाबंदी के दौरान एक कार को चैक करने लिए इशारा किया।
जिस पर कार ड्राइवार द्वारा कार को नाकाबंदी से भागने का प्रयास किया। इस पर कार अनकंट्रोल होकर पत्थर के टकराई गई। इसके बाद कार ड्राइवर को मौके से दबोच कर कार की तलाशी ली गई। कार में अवैध अफीम डोडा चूरा बरामद किया गया। सूचना के बाद थाना इंचार्ज एसआई अश्विनीकुमार ने मौके पहुंचे। अवैध अफीम डोडा चूरा को जब्त कर आरोपी सुरेश पुत्र कालुराम बिश्नोई ​​​​​को गिरफ्तार किया गया। आरोपी जोधपुर जिले के लोहावट थानान्तर्गत उदाणीयों की ढाणी सदरी का रहने वाला है।

 

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved