पुलिस को देखकर कार छोड कर पैदल भागे तस्कर, पुलिस ने पीछा कर पकडा, 30 किलो डोडाचूरा जब्त
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: January 19, 2023, 12:39 pm

चित्तोडगढ। बेगूं क्षेत्र की पारसोली पुलिस ने मंगलवार रात को नाकाबंदी कर एक कार से 30 किलो 500 ग्राम अवैध डोडा चूरा बरामद किया है। इसके साथ ही 61 हजार 700 रुपये नगदी और कार जप्त की। इस दौरान पुलिस ने मौके पर 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पारसोली थानाधिकारी महेंद्र सिंह ने बताया कि मंगलवार रात को मुखबिर की सूचना पर सालेटिया ग्राउण्ड पारसोली की तरफ से रुपारेल नदी तिराहा की ओर से आती एक कार को नाकाबंदी कर रोका। तेज रफ्तार से आई कार से 2 तस्कर उतकर भागे। थानाधिकारी महेन्द्र सिंह, एएसआई उदयलाल, कांस्टेबल सीताराम, नरेन्द्र, गिरिराज, जितेन्द्र ने तस्करों को पीछा कर पकड़ा। तलाशी के दौरान कार से 30 किलो 500 ग्राम अवैध डोडाचूरा के 3 कट्टे मिले बरामद किए गए। आरोपियों की तलाशी के दौरान 61 हजार 700 रुपये नगद बरामद किए। अवैध डोडा चूरा तस्करी के आरोपी अजमेर जिला, बुबानी थाना, गांव गेगल के रहने वाले सेठाराम पुत्र झंवरीलाल उर्फ जवरीलाल प्रजापत और थाना जाटली, गांव गेगल,के रहने वाले रंगलाल पुत्र भंवरलाल जाट को गिरफ्तार कर लिया है। कार को भी जप्त कर ली गई है। दोनों आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved