चित्तोडगढ। पुलिस ने गश्त के दौरान एक पिकअप गाड़ी से 248 किलो डोडाचूरा जब्त किया है। आरोपी बारू गांव के एक फार्म हाउस से डोडाचूरा भरकर ले जा रहा था। फार्म हाउस मालिक और पिकअप चालक दोनों ही पुलिस से बच निकले। मामला राशमी थाना क्षेत्र का है। एसपी राजन दुष्यंत ने बताया कि राशमी थाना पुलिस बारू रोड पर गश्त कर रही थी। इस दौरान गांव से लगभग आधा किलोमीटर पहले बनी एक चार दिवारी में लोहे का एक बड़ा गेट लगा था। उसके पास एक स्कॉर्पियो खड़ी नजर आई। उसी समय गेट से एक सफेद रंग की पिकअप बाहर निकली, जो बारू गांव की तरफ मुड़ गई। उसके पीछे स्कॉर्पियो भी रवाना हो गई। पिकअप में पीछे खुली बॉडी होने से उस में सफेद रंग के प्लास्टिक के कट्टे भरे हुए नजर आ रहे थे। उन कट्टों पर शक होने के कारण पिकअप ड्राइवर को हॉर्न और डिपर से रुकने का इशारा किया।
स्कॉर्पियो ड्राइवर ने पुलिस को देखकर गाड़ी ना रोक कर तेज गति से पिकअप को ओवरटेक करते हुए आगे निकल गया और साथ ही पिकअप ड्राइवर को भी इशारा किया। जिसके बाद पिकअप ड्राइवर ने भी अपनी स्पीड बढ़ा कर गांव के अंदर गाड़ी को मोड़ लिया। ड्राइवर ने सहकारी समिति उचित मूल्य की दुकान के पास एक सकड़े रोड़ पर गाड़ी को वहीं छोड़कर गांव के अंदर की तरफ चला गया। पुलिस मौके पर आई और ड्राइवर का पीछा भी किया लेकिन ड्राइवर हाथ नहीं लगा। पिकअप गाड़ी की तलाशी लेने पर कट्टों में डोडाचूरा भरा हुआ मिला था। तौल करने पर उसमें 238 किलो डोडाचूरा होना पाया गया।
पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू की। प्रारंभिक जांच में पता चला कि फार्म हाउस मालिक रूद का खेड़ा, राशमी निवासी रतन लाल उर्फ डुंडा पुत्र मांगीलाल जाट और पिकअप चालक गुजरिया खेड़ा राशमी निवासी पप्पू पुत्र वर्दी चंद गुर्जर है, जिसे पुलिस ने नामजद कर लिया। इस कार्रवाई में राशमी थाना अधिकारी प्रेम सिंह, हेड कांस्टेबल जगदीश, कॉन्स्टेबल रामचंद्र, प्रीतम, मनोज कुमार, संजय कुमार और रामलाल शामिल थे।