नीमच। 27 जनवरी को मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान नीमच आने वाले हैं। इस दौरान वे नीमच में नई कृषि उपज मंडी, मेडिकल कॉलेज, पायलेट ट्रेनिंग सेंटर आदि कार्यों का लोकार्पण और भूमि पूजन करेंगे। 27 जनवरी को मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के नीमच आने की बात सामने आई है। यह बात किसी ओर ने नहीं, खुद विधायक दिलीपसिंह परिहार ने राज्यपाल मंगगुमाई पटेल के आतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मंच से कही। उन्होंने बातों ही बातों में यह तक इशारा कर दिया कि मुख्यमंत्री 27 जनवरी को नीमच आएंगे और नई कृषि उपज मंडी, मेडिकल कॉलेज,पायलेट ट्रेनिंग सेंटर का लोकार्पण और भूमि पूजन करेंग।