झालावाड। झालावाड़ में पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर बुरहान उर्फ ईशु को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
झालावाड़ के मंगलपुरा इलाके में मारपीट और झालरापाटन शहर में दुकानदार को पिस्टल दिखाकर फिरौती की मांग करने वाले हिस्ट्रीशीटर बुरहान उर्फ ईशु को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर के पास से एक पिस्टल और एक जिन्दा कारतूस बरामद किया है।
एसपी ऋचा तोमर ने बताया कि अपराधियों के खिलाफ धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। कोतवाली थानाधिकारी चंद्रज्योति शर्मा ने टीम के साथ कार्रवाई करते हुए खण्डिया चौराहे से हिस्ट्रीशीटर बुरहान उर्फ ईशु को गिरफ्तार किया है। टीम ने हिस्ट्रीशीटर के पास से अवैध पिस्टल और 1 जिन्दा कारतूस बरामद किया है। आरोपी झालरापाटन थाने का हिस्ट्रीशीटर बदमाश है। बदमाश ने मंगलपुरा झालावाड़ में मारपीट और झालरापाटन शहर में कपड़े के व्यापारी को हथियार का डर दिखाकर फिरौती की मांग की थी। वहीं पुलिस ने आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी है।