मंदसौर। मल्हारगढ़ थाना पुलिस के मुतातिबक पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के कंथारिया रोड से एक पिकअप मैं अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा की तस्करी होने वाली है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मल्हारगढ़ रोड पर नाकाबंदी करते हुए पिकअप क्रमांक MP11 G2011 को रोकने की कोशिश की नहीं रुकने पर पुलिस ने पिकअप का पीछा किया। इसी दौरान पिकअप चालक और उसका एक साथी कंथारिया रोड कच्चे रास्ते पर पिकअप छोड़ कर फरार हो गए। तलाशी के दौरान पिकअप में 12 कट्टो में 2 क्विंटल 34 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा बरामद किया गया। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।