75 किलो डोडाचूरा बरामद,शामग्ढ पुलिस का सफलता, तस्कर गिरफ्तार
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: January 22, 2023, 3:18 pm

मंदसौर। शामगढ़ थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग के करते हुए एक कार की तलाशी ली। इस दौरान उसमें रखा 75 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा बरामद किया है। जिसकी कीमत करीब डेढ़ लाख रुपए बताई गई है। मामले में पुलिस ने मौके से कार चालक को गिरफ्तार किया है। शामगढ़ टीआई कमलेश प्रजापति ने बताया कि पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले के थानों में वाहन चेकिंग करने के निर्देश मिले थे। एसपी के निर्देश पर शामगढ़ थाना पुलिस ने शनिवार को थाना क्षेत्र के खजूरी पंथ से बोलिया जाने वाले रास्ते पर स्टाफर लगाकर वाहन चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान एक संदिग्ध कार क्रमांक RJ 20 CE 8247 को रोकने की कोशिश करने पर वह भागने लगा। पुलिस ने घेराबंदी कर कार को रोका और तलाशी ली। इस दौरान कार में रखे 4 प्लास्टिक के बोरों में 72 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा बरामद किया गया। मौके से पुलिस ने आरोपी कार चालक बजरंग लाल पिता रामनारायण दांगी उम्र 33 साल निवासी पटेल मोहल्ला खेराना थाना पिड़ावा जिला झालावाड़ राजस्थान को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है।

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved