रखवाला ही निकला चोर, मालिक के बाहर जाते ही दिया 10 लाख की चोरी की अंजाम, पुलिस ने सिक्योरिटी गार्ड को किया गिरफ्तार
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: January 22, 2023, 5:48 pm

मंदसौर। मंदसौर के दशरथनगर में बीते दिनों चोरी की वारदात हुई थी। जिसे पुलिस ने ट्रेस कर दिया है। जिसे ​घर की सुरक्षा के लिए रखा था, उसी ने ही चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने सिक्योरिटी गार्ड को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो पूरी कहानी उसने उगल दी। कोतवाली पुलिस ने बताया कि हितेश मेघनानी ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि वो अपने परिवार के साथ शादी समारोह में गए थे। घर की चौकसी सिक्योरिटी गार्ड किशन पिता मांगीलाल बलाई निवासी ग्राम तोपाखेड़ा थाना रठाजना जिला प्रतापगढ़ राजस्थान के पास थी लेकिन मकान की चाबी का गुच्छा जो मकान मालिक ले जाना भूल गए वो गार्ड किशन के हाथ लग गया। यहीं से गार्ड का ईमान डोला और उसने अलमारी में रखा करीब 131 ग्राम वजनी सोने का हार, सोने की 4 अंगूठी, झुमके और करीब 50 हजार रूपए नगदी और चांदी के सिक्के चोरी कर लिए। चोरी गए समान की कीमत करीब 10 लाख रुपए के आसपास है। 20 जनवरी की रात जब परिजन शादी समारोह से वापस लौटे तो उन्हें आलमारी खुली मिलने पर शंका हुए। उन्होंने देखा तो अंदर रखी ज्वेलरी और नगदी गायब मिली। इसके बाद शहर कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने घर में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो पता चला कि गार्ड बार-बार रूम के अंदर बाहर आता-जाता दिखाई दिया। इसी आधार पर जब सख्ती से पूछताछ की तो गार्ड किशन ने चोरी की वारदात कबूली। पुलिस अब आरोपी के कब्जे से चोरी गया सामान बरामद करने में जुटी हुई है।

 

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved