90 ग्राम म.डी.एम.ए जब्त, राजस्थान नागौर जिले का तस्कर गिरफ्तार
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: January 23, 2023, 5:02 pm

चित्तोडगढ। निंबाहेड़ा में कोतवाली थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 90 ग्राम अवैध एम.डी.एम.ए मोली पाउडर और कार जब्त एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। सीआई फूलचन्द टेलर ने बताया कि हेड कांस्टेबल हरविन्दर सिंह, कांस्टेबल रतनसिंह, ज्ञानप्रकाश, अमित की टीम जलिया चैक पोस्ट पर नाकाबंदी कर रही थी। इस दौरान पंजाब के नम्बर वाली एक कार को रुकने का इशारा किया। जिस पर कार चालक द्वारा कार को वापस घुमाकर भागने की कोशिश की गई। जिसके बाद पुलिस ने टीम ने घेरा लगाकर उनको पकड़ा। कार में अवैध मादक पदार्थ होने से सूचना थाना ईंचार्ज एसआई देवेन्द्रकुमार को दी। इस पर थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और आवश्यक कार्रवाई की। इस दौरान पुलिस ने नागौर जिले के डेगाना थाना इलाके के रहने वाले दिनेश जान्दु पुत्र भागीरथराम जाट के कब्जे से 90 ग्राम एम. डी. एम. ए मोली पाउडर(मिथाइलीन डाई ऑक्सी मेथाम्फेटामाइन) जप्त कर एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved