चित्तोडगढ। एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर एसीबी की इंटेलिजेंस इकाई की सूचना पर उपनिदेशक कृषि उद्यान विभाग, डूंगरपुर अजय सिंह शेखावत के जयपुर शहर, चित्तौड़गढ़ और डूंगरपुर में स्थित चार अलग-अलग ठिकानों पर बुधवार को तलाशी अभियान चलाया गया। उनके खिलाफ आय से ज्यादा संपत्ति होने का मामला पाया गया था। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करने के बाद यह कार्यवाही हुई। यहां चित्तौड़गढ़ में उनके घर और फार्महाउस की तलाशी ली गई। इस दौरान अजय सिंह शेखावत की पत्नी भी फार्महाउस पर मौजूद थी, जो खुद आरोपी है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त महानिदेशक हेमंत प्रियदर्शी ने बताया कि ब्यूरो मुख्यालय, जयपुर द्वारा उपनिदेशक कृषि उद्यान विभाग, डूंगरपुर अजय सिंह शेखावत के खिलाफ शिकायत मिली थी। जिसके बाद सत्यापन किया गया। सत्यापन में उनके पास आय से ज्यादा संपत्ति होने पर मामला दर्ज किया गया। मामला अजय सिंह शेखावत और उनकी पत्नी दोनों के खिलाफ दर्ज किया गया। अनुसंधान अधिकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, जयपुर ग्रामीण आहत खान के नेतृत्व में और इंटेलिजेंस यूनिट की मदद से अलग अलग टीम गठित की गई। इन टीमों ने जयपुर, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर स्थित उनके चार ठिकानों पर तलाशी ली गई।