चित्तोडगढ। निंबाहेड़ा के कोतवाली थाना क्षेत्र के अटल नगर निवासी एक युवक ने पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या का पता परिवारवालों को सुबह चला। सुबह जब वह देर तक नहीं उठा तो उसके माता-पिता ने दरवाजा खटखटाया। दरवाजा नहीं खोलने पर माता पिता ने आसपास के लोगों को बुलाया और दरवाजे को तोड़ा। जब वे अंदर घुसे तो युवक फंदे से लटका मिला।
परिजनों ने बताया कि युवक लोकेश सेन की पत्नी शालिनी चार दिन पहले अपने मंदसौर मायके गई थी। गुरुवार रात को युवक ने अपनी पत्नी के साथ वीडियो कॉल पर बात की थी। रात को दुकान से आने के बाद खाना खाकर सोया था। परिजनों ने बताया कि युवक ने आत्महत्या क्यों की इसका उन्हें अनुमान नहीं है।