आखिर​ जाना क्यों नहीं चाहते तहसीलदार विवेक गुप्ता, स्थानांतरण हुए डेढ साल हुआ, फिर भी कुर्सी से चिपके,प्रभारी मंत्री के समक्ष उठा मामला
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: January 29, 2023, 12:35 pm

नीमच। नीमच के तहसीलदार विवेक गुप्ता का डेढ वर्ष पूर्व नीमच से स्थानांतरण हो गया था, लेकिन वे अभी तक कुर्सी से चिपके हुए है। तहसीलदार नीमच में भ्रष्टाचार की कमाई कर रहे है, इसलिए नीमच का मोह उनसे छूट नहीं रहा है, यह मामला ​प्रभारी मंत्री उषा ठाकुर के सामने भी उठा, प्रभारी मंत्री ने जवाब के जवाब में कहा कि वे इस मामले को दिखवाते है। प्रापर्टी बाजार में तहसीलदार विवेक गुप्ता के कई मामले है। बताया जाता है कि तहसीलदार नामांतरण के मामलों में पैसा लेते है। पटवारियों से वसूली करते है। तहसीलदार ने नीमच के प्रापर्टी बाजार में भी अपना काला धन खपा रखा है, इसलिए नीमच को छोड नहीं रहे है।

 

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved