प्रतापगढ। हथुनिया थाना पुलिस ने 43 कट्टों में भरे डोडा चूरा के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। हतुनिया थाना अधिकारी शंभू सिंह ने जानकारी देते हुए बताया सुबह 6:00 बजे के करीब मंदसौर प्रतापगढ़ रोड पर नाकाबंदी की जा रही थी। नाकाबंदी के दौरान मंदसौर की तरफ से आ रहे आईसर गाड़ी नंबर Rj 09 GD 4314 को रोककर ड्राइवर का नाम पूछा तो ड्राइवर एकदम से घबरा गया और ड्राइवर ने अपना नाम पता गलत बताया।
नाकाबंदी के दौरान मंदसौर की तरफ से आ रहे आईसर गाड़ी नंबर Rj 09 GD 4314 को रोककर ड्राइवर का नाम पूछा तो ड्राइवर एकदम से घबरा गया और अपना नाम पता गलत बताया।
नाकाबंदी के दौरान मंदसौर की तरफ से आ रहे आईसर गाड़ी नंबर Rj 09 GD 4314 को रोककर ड्राइवर का नाम पूछा तो ड्राइवर एकदम से घबरा गया और अपना नाम पता गलत बताया। पुलिस ने ड्राइवर से दोबारा पूछताछ की तो ड्राइवर में अपना नाम भगत सिंह पिता चैन सिंह निवासी कटकड़ी थाना हतुनिया बताया। जिस पर पुलिस ने ड्राइवर से पूछा कि ट्रक में क्या भरा हुआ है। ड्राइवर ने बताया आईसर में मूंगफली के 290 कट्टे रखे हुए हैं। पुलिस टीम ने आईसर के त्रिपाल को खुलवा कर जब आईसर में भरे कट्टों को निकाल कर अच्छी तरह से जांच पड़ताल की तो मूंगफली से भरे आईसर के अंदर 43 कट्टों में 8 क्विंटल 67 किलो 900 ग्राम डोडा चूरा पाया गया। जिस पर पुलिस टीम के द्वारा 43 कट्टो में भरा डोडा चुरा जप्त कर, आईसर सहित भगत सिंह को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस टीम ने गहनता से भगत सिंह की जांच पड़ताल की तो मालूम हुआ कि भगत सिंह पूर्व में भी गुजरात से डोडा चूरा के मामले में फरार चल रहा है। डीवाईएसपी मुकेश सोनी के द्वारा आगे की जांच पड़ताल जारी है।