चित्तोडगढ—मंदसौर। मंदसौर के कालाभाट बांध में दो दिन तक पुलिस और गोताखोर एक युवति की लाश कडकडाती ठंड के बीच ठंडे पानी में ढूंढने में लगे हुए थे, वहीं वही लडकी चित्तोडगढ जिले में उसके दोस्त के साथ मिली। युवति नेहा जैन ने दोस्त आर्यन मेवाती के साथ नदी में कूदने की झूठी कहानी बनाई, ताकि उसके साथ भाग सके। आर्यन मेवाती ने मोबाइल कॉल कर लडकी के पिता को कहा कि उसकी बेटी नदी में कूद गई है और किनारे पर स्कूटी मिली। तभी से दिनरात उसके परिजन परेशान थे और वहीं पुलिस गोताखोरो को लेकर युवति की लाश ढूंढनें में जुटी हुई थी। युवती को पुलिस ने उसके मित्र के साथ चित्तौड़गढ़ से ढूंढ लिया है। पूछताछ के दौरान युवक-युवती ने पूरी कहानी बता दी। युवती ने परिजन से नाराज होकर जाने की बात स्वीकार की। मामले में सिटी कोतवाली पुलिस युवती के खिलाफ कोर्ट में इस्तगासा पेश करेगी। शनिवार शाम 5.30 बजे अभिनंदननगर निवासी राजेंद्र जैन ने पुलिस को सूचना दी। बताया कि उनके पास किसी व्यक्ति का फोन आया कि आपकी बेटी नेहा जैन (22) कालाभाटा बांध में कूद गई है आैर उसकी स्कूटी पुलिया पर खड़ी है। सूचना पर नई आबादी पुलिस पहुंची और गोताखोरों की मदद से डेम में युवती को ढूंढने का प्रयास किया। देर रात तक युवती नहीं मिली। इसमें पुलिस ने रविवार को भी सर्चिंग जारी रखी लेकिन युवती का कुछ पता नहीं चला। इसके बाद सिटी कोतवाली पुलिस ने युवती को लेकर गुमशुदगी दर्ज की और तलाश शुरू की। इसी दौरान पुलिस ने युवती के पिता से मिले नंबर के आधार पर सर्चिंग शुरू की। नंबर की लोकेशन चित्तौड़गढ़ राजस्थान में मिली। चित्तौड़गढ़ पुलिस की मदद से युवती व उसके मित्र संजीत रोड निवासी आर्यन मेवाती को ढूंढ लिया। पूछताछ में नेहा ने बताया कि उसकी मित्रता की जानकारी परिजन को मिलने के बाद उन्हाेंने इस बात का विरोध किया। इससे नाराज होकर उसने योजना बनाई। इसके तहत आर्यन ने ही उसके पिता को फोन कर उसके डूबने की कहानी बताई। पुलिस को झूठी कहानी बताने के मामले में अब युवती व उसके मित्र के खिलाफ आपराधिक मुकदमा चलाया जाएगा। सिटी कोतवाली टीआई अमित सोनी ने बताया दोनों के खिलाफ कोर्ट में इस्तगासा पेश किया जाएगा।