प्रेमी के साथ भागी युवति और उसके प्रेमी ने 48 घंटे तक परिजन और पुलिस की सांसे फुलाई रखी,फर्जी निकला सुसाइड नोट
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: February 1, 2023, 1:29 pm

मंदसौर। मंदसौर में एक प्रेमी युगत ने दिल दहला देने वाली साजिश रची। युवति ने प्रेमी के साथ भागने के लिए खुद की मौत की कहानी बनाई और कहानी के मुताबिक फर्जी सुसाइड नोट लिखा और नदी में कूदकर आत्महत्या की फर्जी कहानी बनाई। 48 घंटे तक परिजन और पुलिस प्रशासन की सांसे फुलाए रखी, लेकिन पूरी नदी में ढूंढने के बाद लाश नहीं मिली तो पुलिस का शक कॉल करने वाले पर गया और जब इस दिशा में पुलिस की जांच पडताल की तो पूरा सच सामने आ गया। यह दिल दहला देने वाला वाकिया सुनकर हर कोई हैरत में पड गए है। खास बात यह है कि क्राइम सीरियल देखकर युवति और उसके प्रेमी ने यह कहानी बनाई, ताकि पुलिस और परिजन उलझे रहे और उसकी तलाश न करें और प्रेमी के साथ वह रहे।
तीन दिन पहले कालाभाट डेम में एक युवति के कूदने की खबर से पुलिस हरकत में आ गई थी। मौके पर जाकर देखा तो एक स्कूटी पडी हुई थी और वहां पर सुसाइड नोट लिखा हुआ मिला। जिसमें लिखा था कि मैरी आत्महत्या की तहकीकात मत करना। मैं मैरी मर्जी से आत्महत्या कर रही हूं। इसके बाद पुलिस कालाभाट डेम में 22 वर्षीय युवति की लाश ढूंढने में जुट गई। कडकडाती ठंड में गोताखोर ठंडे पानी में गोता लगाते रहे। कल चित्तोडगढ में गायब हुई लडकी उसके प्रेमी के साथ मिली।  प्रेमी का नाम आर्यन मेवाती है। पुलिस पूछताछ में उसने खुद की मौत झूठी कहानी उगल दी। दोनों ने भागने के लिए आत्महत्या का प्लॉन तैयार किया था। प्रेमी के साथ भागने का इस तरह का पहला मामला सामने आया है। जिसे सुनकर हर कोई ताज्जुब कर रहा है।

 

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved