चित्तोडगढ। विजयपुर थाना पुलिस को डोडाचूरा की बडी खेप पकडने में सफलता मिली है। एक पिकअप से करीब 10 क्विंटल डोडाचूरा जब्त किया है। पुलिस की गाडी को देखकर पिकअप चालक ने गाडी तेज भगाई और आगे चलकर एक गहरे गढ्डे में पिकअप फंस गई। पुलिस ने डोडाचूरा जब्त कर तस्करों की खोजबीन शुरू कर दी है। गाडी के नंबर और चेचिस नंबर के जरिए उसके मालिक की तलाश की जा रही है।
विजयपुर थानाधिकारी हमेरलाल ने बताया कि सेमलिया से पालछा जाने वाले कच्चे रास्ते पर नाकाबंदी की गई थी। इस दौरान सामने से एक गाड़ी की लाइट दिखाई दी। पुलिस की गाड़ी को देखते ही आरोपी ने अपनी गाड़ी की लाइट बंद कर दी और कच्चे रास्ते पर नीचे उतार दी। गाड़ी फंसने पर ड्राइवर चाबी निकालकर जंगल की तरफ भाग गया। थानाधिकारी ने बताया कि ड्राइवर की तलाश की गई लेकिन जंगल की तरफ कोहरा होने के कारण दिखाई नहीं दिया। पिकअप से तिरपाल हटाकर तलाशी ली गई। पिकअप के अंदर 49 काले रंग के प्लास्टिक के कट्टे रखे हुए थे। तोल करने पर उसमें 9 क्विंटल 93 किलो 61 ग्राम डोडाचूरा पाया गया। अब इस मामले में आगे की कार्रवाई गंगरार थाना अधिकारी करेंगेे, उन्हें जांच सौंपी गई है।